विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

लंदन के उप महापौर बने इंदौर के राजेश अग्रवाल, जश्न में डूबे रिश्तेदार

लंदन के उप महापौर बने इंदौर के राजेश अग्रवाल, जश्न में डूबे रिश्तेदार
राजेश अग्रवाल।
  • जन्मस्थली में उल्लास का माहौल
  • इंदौर से प्रबंधन की डिग्री हासिल की थी
  • लंदन में विदेशी मुद्रा विनिमय व अंतरण के कारोबारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर: उद्यमी राजेश अग्रवाल के लंदन के उप महापौर पद पर पहुंचने के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित उनकी जन्मस्थली में उनके नजदीकी संबंधी फूले नहीं समा रहे हैं और जश्न में डूब गए हैं।

सन 2001 में गए थे लंदन
अग्रवाल के बड़े भाई योगेश ने आज ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘जब से राजेश के लंदन के उप महापौर बनने की खबर सामने आई है, हमारे घर में रिश्तेदारों का तांता लग गया है। यह हमारे लिए गर्व और हर्षोल्लास के कीमती पल हैं।’ उन्होंने बताया कि राजेश ने इंदौर के एक नामी स्कूल में पढ़ाई की। फिर शहर के एक निजी महाविद्यालय से प्रबंधन की डिग्री हासिल की। भारत में साल भर नौकरी करने के बाद राजेश वर्ष 2001 में लंदन चले गए और विदेशी मुद्रा विनिमय व अंतरण के क्षेत्र में अपने कारोबार को स्थापित किया।

मां निजी स्कूल में थीं शिक्षिका
योगेश, इंदौर में निजी क्षेत्र के एक बैंक में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। रिश्तेदारों से घिरे इस 44 वर्षीय शख्स ने भावुक लहजे में कहा, ‘मेरी मां कृष्णकांता अग्रवाल शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। राजेश के लंदन के उप महापौर पद पर पहुंचने में मां की उम्दा परवरिश का अहम योगदान है जिससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।’

महापौर सादिक खान ने की घोषणा
लंदन के पाकिस्तानी मूल के महापौर सादिक खान ने 39 वर्षीय राजेश को उप महापौर बनाने की घोषणा की है। खान जब इंग्लैंड की राजधानी में महापौर पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार में जुटे थे, तब राजेश उनके कारोबारी सलाहकार थे। खान ने लंदन के पहले मुस्लिम महापौर के रूप में पिछले महीने ही पदभार संभाला था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश अग्रवाल, इंदौर के निवासी, लंदन के उप महापौर बने, मध्य प्रदेश, रिश्तेदार जश्न में डूबे, Rajesh Agrawal, Become Deputy Mayor, London, Indore, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com