विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी, आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
इंदौर: केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम के दुरुपयोग के जरिए इंदौर में करीब 400 बेरोजगार युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बेरोजगार युवाओं को चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को 50 वर्षीय ठग को गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बिट्टू सहगल ने संवाददाताओं को बताया कि मामले में गिरफ्तार जनक मेहता (50) पर आरोप है कि उसने यहां एक ट्रेनिंग सेंटर खोलकर बेरोजगार युवाओं को झांसा दिया कि उसका केंद्र प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सम्बद्ध है। उसने करीब 400 युवाओं से महीने भर के कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर 2000-2000 रुपये वसूले।

सहगल ने बताया कि मेहता ने युवाओं को जाल में फंसाते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उनकी 2,000 रुपये की फीस वापस कर दी जाएगी। लेकिन इस ट्रेनिंग के बाद युवाओं को न तो एनएसडीसी की ओर से कोई प्रमाणपत्र दिया गया, न ही उनकी जमा कराई फीस लौटाई गई।

उन्होंने बताया कि ठगी के शिकार कुछ युवकों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि मेहता का ट्रेनिंग सेंटर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना या एनएसडीसी से किसी तरह सम्बद्ध ही नहीं है। इस खुलासे के बाद मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि मेहता मूलत: गुजरात के भावनगर का रहने वाला है। वह मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में पिछले साल बेरोजगार युवकों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के नाम पर इसी तरह ठग चुका है। इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में वह जमानत पर छूट गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इंदौर, बेरोजगार, पुलिस, Fraud, Unemployed Youth, Prime Minister Skill Development Scheme, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com