नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने आज जाकिया जाफरी को अपनी क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी सौंप दी है। यह रिपोर्ट 550 पन्ने की है और तकरीबन 22 हजार पन्नों के दस्तावेज हैं।
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी जाकिया जाफरी को सौंपने के आदेश दिए थे। एसआईटी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 62 लोगों को क्लीन चीट दी थी। रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि 2002 दंगो के मामले में उसे नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के खिलाफ केस चालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। जाकिया जाफरी पूर्व कांग्रेसी नेता अहसान जाफरी की पत्नी है। अहसान जाफरी की गुजरात दंगों के दौरान मौत हुई थी।
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी जाकिया जाफरी को सौंपने के आदेश दिए थे। एसआईटी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 62 लोगों को क्लीन चीट दी थी। रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि 2002 दंगो के मामले में उसे नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के खिलाफ केस चालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। जाकिया जाफरी पूर्व कांग्रेसी नेता अहसान जाफरी की पत्नी है। अहसान जाफरी की गुजरात दंगों के दौरान मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं