विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

YouTuber भुवन बाम ने 'महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी' पर मांगी माफी, NCW ने FIR फाइल करने को कहा

YouTuber भुवन बाम ने अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘पहाड़ी महिलाओं’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद नेटिज़न्स ने उनकी वीडियो की जमकर आलोचना की.

YouTuber भुवन बाम ने 'महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी' पर मांगी माफी, NCW ने FIR फाइल करने को कहा
भुवन बाम के लेटेस्ट वीडियो पर विवाद.
नई दिल्ली:

YouTuber भुवन बाम अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण मुश्किलों में फंस गए हैं. अपने वीडियो में उन्होंने ‘पहाड़ी महिलाओं' पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद नेटिज़न्स ने उनकी वीडियो की जमकर आलोचना की. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission of Women) ने भी इस मामले को सख्ती से लिया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा है. भुवन बाम अपने YouTube चैनल 'BB ki Vines' के नाम से मशहूर हैं. पिछले हफ्ते अपलोड किए उनके 'ऑटोमैटिक गाड़ी' वीडियो को पहले ही यूट्यूब पर 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो पर बढ़े विवाद को महिला आयोग के एक्शन के बाद भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है. 28 वर्षीय भुवन बाम ने माफी मांगते हुए एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने वीडियो से उस हिस्से को हटा दिया है जिससे लोगों को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से से कुछ लोग आहत हुए है. मैंने अब उस हिस्से को एडिट कर दिया है. उन्होने कहा जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं.  मेरा किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं उन सभी से हार्दिक माफी मांगना चाहता हूं जिनकी भावनाओं की अवहेलना की गई है."

लेखक आशीष नौटियाल ने वीडियो का एक अंश साझा किया, जिसमें भुवन द्वारा निभाया गया एक किरदार शूट के लिए एक ऑटोमैटिक मॉडल की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है. जब वह एक मॉडल के लिए पूछने के लिए एक ‘डीलर' को बुलाता है, तो बातचीत में डबल मीनिंग रेफरेंस दिया जाता है, जिससे कि संकेत मिलता है कि वो 'डीलर' महिलाओं की तस्करी करता है.

वीडियो में एक लाइन में भुवन का कैरेक्टर अपने दोस्त से पूछ रहा है “पहाड़न चलेगी? (क्या पहाड़ी क्षेत्रों की एक मॉडल चलेगी?)” इस टिप्पणी पर लोगों ने अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त की है.

लेखक अद्वैत काला ने बुधवार को लिखा, “यह हास्य नहीं है – यह अश्लील महिला विरोधी कचरा है जो महिलाओं और विशेष रूप से पहाड़ी महिलाओं को दर्शाता है.”

एनसीडब्ल्यू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा गया कि “@NCWIndia ने संज्ञान लिया है. अध्यक्ष @sharmarekha ने @CPDelhi को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा है.NCW ने महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए YouTube चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लिखा है, ” पहाड़ी महिलाओं का जिक्र करने वाले चार सेकेंड के हिस्से को अब वीडियो से हटा दिया गया है.

भुवन बाम जाने माने YouTube कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. बाम वेब सीरीज टीवीएफ बैचलर्स, टीटू टॉक्स और ढिंडोरा में भी नजर आ चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com