विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

मुलायम सिंह ने अखिलेश की बेटी को चिढ़ाते हुए कहा : 'तुम्हारा बाप बहुत जिद्दी है', जवाब मिला...

मुलायम सिंह ने अखिलेश की बेटी को चिढ़ाते हुए कहा : 'तुम्हारा बाप बहुत जिद्दी है', जवाब मिला...
तनाव के बीच शांति के मिशन पर मुलायम की पोतियां जुट गई हैं
  • मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच राजनीतिक जंग जारी
  • खींचतान में एक दूसरे से लगे घर अलग-अलग खेमे में बंटे
  • तनाव के बीच शांति के मिशन पर मुलायम की पोतियां जुटीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: एक तरफ मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है, मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के बीच खींचतान में एक दूसरे से लगे घर मानो अलग अलग खेमे में बंट गए हैं. लेकिन इस तनाव के बीच शांति के मिशन पर परिवार के दो सदस्य जुटे हुए हैं - 15 साल की अदिति और 10 साल की टीना.

अखिलेश और डिंपल यादव की ये दोनों बेटियां इस झगड़े से बेख़बर कभी भी पार्टी के बीच आई इस दरार को पार करके अपने दादा से मिलने चली जाती हैं.

(पढ़ें : मुलायम सिंह ने यादव ने कहा- एक आदमी ने हमारे लड़के को बहकाया)

सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ही 77 साल के मुलायम सिंह ने टीना को चिढ़ाते हुए कहा 'तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है.' टीना ने फट्ट से यह बात मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा दी और अखिलेश ने हंसते हुए कहा 'हां सो तो है...'

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और यादव खेमे में कलह की वजह से पार्टी चुनावी अभियान पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही है. एक तरफ मुलायम सिंह के साथ छोटे भाई शिवपाल यादव और दोस्त अमर सिंह हैं. तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ टीम बना ली है. दोनों ही पार्टी के चुनाव चिह्न साइकल पर अपना दावा पेश कर रहे हैं.

(पढ़ें : सपा में 'साइकिल' सिंबल पर संघर्ष के चलते कांग्रेस में इसलिए बढ़ी बेचैनी...)

पिछले हफ्ते मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग से मिलकर साइकल को अपनी संपत्ति बताया. बताया जा रहा है कि मुलायम जब लखनऊ लौट रहे थे तब अखिलेश यादव ने सोचा था कि डिंपल और बेटियों के साथ मिलकर वह पिता को एयरपोर्ट लेने जाएंगे. लेकिन जब खबर आई कि प्लेन में अमर सिंह भी मौजूद हैं तो अखिलेश ने प्लान बदल दिया. इसके पीछे की ज़ाहिर वजह अखिलेश और अमर सिंह के बीच की कड़वाहट को देखा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, सपा, साइकल, UP Assembly Polls 2017, Mulayam Singh, Akhilesh Yadav, SP, Cycle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com