विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2022

मध्यप्रदेश में चचेरी बहन की मौत से सदमे में आया युवक, चिता पर लेटकर दी जान

एमपी के सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी.

मध्यप्रदेश में चचेरी बहन की मौत से सदमे में आया युवक, चिता पर लेटकर दी जान
सागर पुलिस मामले की जांच कर रही है
सागर:

एमपी के सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी, मामला बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का है. मृतक चचेरे भाई-बहन के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम खेत गई ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी जिसकी शुक्रवार की सुबह कुएं में डेड बॉडी मिली थी पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शाम 6 बजे प्रीति का अंतिम संस्कार किया गया था.

दूसरे दिन शनिवार को ज्योति के बड़े पिता उदयसिंह का बेटा करण धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा और बाइक को रोड पर खड़ी कर श्मशान घाट गया बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया, जैसे ही गांव वालों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी परिजन जब तक श्मशान घाट पहुंचे 21 वर्षीय करण का शरीर पूरी तरह जल चुका था आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया . रविवार कि सुबह करण दांगी का अंतिम संस्कार ज्योति की चिता के पास ही किया गया है.

मझगवा गांव के सरपंच भरत सिंह घोसी ने बताया कि बहन की चिता में लेटने से भाई झुलस गया था अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसने अंतिम सांस ली, असमयिक एक घटना से दोनों की मृत्यु हो गई है .बहरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ज्योति कि शव का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद कफन दफन के लिए उनको सुपुर्द किया था. अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया था दूसरे दिन उसका भाई पहुंचा और चिता में लेट गया. दोनों ही मामलों की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-

Video : रांची हिंसा को स्‍थानीय लोगों ने बताया काला धब्‍बा, कहा- बाहर से आए थे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com