विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

इंदिरापुरम में सरेआम युवक का बेरहमी से किया कत्ल, पुलिस ने भी नहीं की मदद

पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध गोविंद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि ये मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है. लेकिन फ़िलहाल तफ्तीश जारी है.  

घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है.

गाजियाबाद:

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की दिव्यांश सोसाइटी के पास क़त्ल की एक वारदात से सनसनी फेल गई है. जानकारी के अनुसार एक युवक पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया. हद तो तब हो गई, जब घायल युवक तड़पता रहा था लेकिन लोग मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे. आरोप पुलिस पर भी लगा है कि पुलिस ने समय रहते युवक की मदद नहीं की और उसे सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. चश्मदीद ने बताया कि दिव्यांश सोसाइटी के गेट के पास एक नौजवान विवेक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. शोर होने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए, जहां विवेक घायल पड़ा हुआ था और खून बह रहा था.

मौके से फरार हुए आरोपी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी विवेक को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं जब लोग पुलिस चौकी गए तो पुलिसवालों ने कहा कि खुद अस्पताल ले जाओ. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ युवक बैठे हुए थे, तभी तेज आवाज आई कि मार दिया मार दिया और सभी लोग मौके से फ़रार हो गए. लोगों ने आकर देखा तो घायल युवक पड़ा हुआ था.  तुरंत पुलिस चौकी जाकर घटना के बारे में पुलिसकर्मी को बताया गया. लेकिन उसके बाद भी पुलिस समय रहते मौके पर नहीं आई. जिसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर फ़ोन किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर जब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. अस्पताल में युवक को मृतक घोषित कर दिया गया.

वहीं पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध गोविंद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है लेकिन फ़िलहाल तफ़तीश जारी है. विवेक बिहार का रहने वाला है.

Maharashtra Assembly Elections : चुनाव आयोग ने बदला पुलिस चीफ ऑफिसर, विपक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com