जब उन्होंने कुश्ती (Wresting) के अखाड़े में कदम रखा तो उसे बुर्का पहनकर घर में रहने के लिये कहा गया और सहयोग में परिवार के अलावा कोई हाथ नहीं बढ़े. लेकिन ओडिशा की ताहिरा खातून (Tahira khatoon) भी धुन की पक्की थी और अपने ‘धर्म' का पालन करते हुए भी उन्होंने अपने जुनून को भी जिंदा रखा. ओडिशा में कुश्ती लोकप्रिय खेल नहीं है और मुस्लिम परिवार की ताहिरा को पता था कि उसका रास्ता चुनौतियों से भरा होगा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. अपने प्रदेश में अब तक अपराजेय रही ताहिरा राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल नहीं कर सकी. उसे कटक में अपने क्लब में अभ्यास के लिये मजबूत जोड़ीदार नहीं मिले और ना ही अच्छी खुराक. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में नाकामी के बावजूद वह दुखी नहीं हैं, बल्कि मैट पर उतरना ही उसकी आंखों में चमक ला देता है.
दारा सिंह ने जब 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था- देखें Video
उन्होंने पीटीआई से कहा कि मैने कुश्ती से निकाह कर लिया है. अगर मैने निकाह किया तो मुझे कुश्ती छोड़ने के लिये कहा जायेगा और इसीलिये मैं निकाह नहीं करना चाहती. मेरी तीन साथी पहलवानों की शादी हो गई और अब परिवार के दबाव के कारण वे खेलती नहीं हैं. मैं नहीं चाहती कि मेरे साथ ऐसा हो. मैने शुरू से ही काफी कठिनाइयां झेली हैं. रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने हमेशा मुझे हतोत्साहित किया. वे चाहते थे कि मैं घर में रहूं लेकिन मेरी मां सोहरा बीबी ने मेरा साथ दिया.
ताहिरा जब 10 साल की थी तो उसके पिता का निधन हो गया था. उनके भाइयों (एक आटो ड्राइवर और एक पेंटर) के अलावा कोच राजकिशोर साहू ने उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि कुश्ती से मुझे खुशी मिलती है. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छा नहीं खेल सकी तो क्या हुआ. खेलने का मौका तो मिला. मैट पर कदम रखकर ही मुझे खुशी मिल जाती है. ताहिरा गोंडा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 65 किलोवर्ग के पहले दौर में बाहर हो गईं. पिता की मौत के बाद अवसाद से उबरने के लिये टेनिस खेलने वाली ताहिरा को कुश्ती कोच रिहाना ने इस खेल में उतरने के लिये कहा. एक महीने के अभ्यास के बाद उन्होंने जिला चैम्पियनशिप जीतीं और फिर मुड़कर नहीं देखा. ताहिरा खेल के साथ ही अपने लोगों को भी खुश रखना चाहती हैं.
सिम्बा नागपाल ने सुल्तानी अखाड़े के तीनों राउंड जीतकर रचा इतिहास, सलमान खान ने खूब की तारीफ
उन्होंने कहा कि कटक जाने पर मैं बुर्का पहनती हूं. मुझे करियर के साथ अपने मजहब को भी बचाना है. खेलने उतरती हूं तो वह पहनती हूं जो जरूरी है लेकिन मैं अपने बड़ों का अपमान नहीं करती. धर्म भी चाहिये और कर्म भी. मैं चाहती हूं कि एक नौकरी मिल जाये. गार्ड की ही सही. मैं योग सिखाकर अपना खर्च चलाती हूं और फिजियोथेरेपी के लिये भी लोगों की मदद करती हूं. मैने खुद से यह सीखा है. लेकिन कब तक मेरे भाई मेरा खर्च चलायेंगे. मुझे एक नौकरी की सख्त जरूरत है. मुझे प्रोटीन वाला भोजन या सूखे मेवे भी मयस्सर नहीं हैं. सब्जी और भात पर गुजारा होता है, जिससे शरीर में कैल्शियम और हीमोग्लोबिन की कमी हो गई है. अपने जुनून के दम पर वह ताकत के इस खेल में बनी हुई हैं.
सोनीपत की महिला कुश्ती खिलाड़ी और उसके भाई की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं