विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 12, 2023

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के G20 सम्मेलन के सफल आयोजन को सराहा, PM मोदी की कूटनीतिक जीत करार दिया

फाइनेंशियल टाइम्स में पत्रकार जॉन रीड ने अपने लेख में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह भारत और व्यक्तिगत रूप से मोदी दोनों के लिए एक निर्विवाद जीत थी.’’

Read Time: 3 mins
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के G20 सम्मेलन के सफल आयोजन को सराहा, PM मोदी की कूटनीतिक जीत करार दिया
अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया ने जी-20 को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है.
वाशिंगटन/लंदन:

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की है और इसके नतीजे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है, जो वैश्विक मंच पर देश का प्रभाव बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. भारत ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक वार्ताओं की एक शृंखला के माध्यम से विवादास्पद यूक्रेन युद्ध पर जी20 देशों के बीच अप्रत्याशित आम सहमति बनाने में कामयाब रहा, जिसने सम्मेलन के पहले दिन ‘नयी दिल्ली समिट डिक्लेरेशन' पर समझौते तक पहुंचने में अग्रणी भूमिका निभाई. 

एसोसिएटेड प्रेस ने ‘जी20 शिखर सम्मेलन में विभाजित वैश्विक शक्तियों के बीच समझौता मोदी की कूटनीतिक जीत' शीर्षक वाले लेख में कहा, ‘‘कुछ विशेषज्ञों ने समझौते को रूस की जीत के रूप में देखा, जबकि अन्य ने इसे पश्चिम के लिए एक उपलब्धि करार दिया. लेकिन, अधिकतर विशेषज्ञ सहमत हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए विदेश नीति की जीत है क्योंकि वह वैश्विक मंच पर भारत के प्रभाव को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.''

ब्लूमबर्ग ने कहा कि जी-20 ने भारत के प्रधानमंत्री के वैश्विक नेता के दर्जे को मजबूत किया है. 

फाइनेंशियल टाइम्स में पत्रकार जॉन रीड ने अपने लेख में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह भारत और व्यक्तिगत रूप से मोदी दोनों के लिए एक निर्विवाद जीत थी.''

फ्रांसीसी भाषा के स्विस समाचार पत्र ‘ले टेम्प्स' के लेख में कहा गया है कि अफ्रीकी संघ का जी20 में प्रवेश मोदी के लिए एक उल्लेखनीय कूटनीतिक जीत है. 

‘गल्फ न्यूज' ने लिखा, ‘‘भारत के लिए जी20 की अध्यक्षता ने बहुपक्षीय कूटनीति में देश की बढ़ती भूमिका और एक ऐसी आवाज के रूप में उभरने को रेखांकित किया है जिसे अवश्य सुना जाना चाहिए.''

अंग्रेजी भाषा के अखबार ‘चाइना डेली' में प्रकाशित एक भारतीय प्रोफेसर के आलेख में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान कई नये मानक गढ़े हैं.

‘द गार्डियन', ‘पॉलिटिको' और ‘न्यूजीवीक' जैसे विदेशी प्रकाशनों ने भी इस संबंध में आलेख प्रकाशित किये हैं. 

ये भी पढ़ें :

* पूरी दुनिया ने भारत में हुए सर्वाधिक सफल जी20 शिखर सम्मेलन को देखा : सऊदी अरब
* PHOTOS: दुनिया के दिग्गजों के साथ हंसी, मजाक और सेल्फी, PM मोदी ने साझा की G20 की कुछ चुनिंदा तस्वीरें
* G20 के दौरान भारतीय संस्कृति के रंग और परिधान में रंगे दिखें विदेशी मेहमान, हर किसी ने की खूब तारीफ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
TISS ने वापस लिया विवादास्‍पद नोटिस, 100 से ज्‍यादा कर्मचारियों को काम पर बुलाया
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के G20 सम्मेलन के सफल आयोजन को सराहा, PM मोदी की कूटनीतिक जीत करार दिया
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत पर एम्स ने दिया क्या अपेडट? यहां जानिए
Next Article
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत पर एम्स ने दिया क्या अपेडट? यहां जानिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;