G20 Summit 2023: दो दिवसीय G20 Summit के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण वर्ल्ड लीडर्स (world leaders at G20) का जमावड़ा लगा. सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि पूरे गर्म जोशी से इस सम्मेलन में भाग लेते नजर आएं. इस दौरान विदेशी मेहमान भारत की देसी संस्कृति (indian culture) और लोक कला के साथ घुलते - मिलते दिखाई दिए. खासतौर से विदेशी महिलाएं भारत के पहनावे (indian outfit) जैसे साड़ी, सूट, फ्रॉक और कुर्ती में गला डिनर में पहुंचीं. तो चलिए जानते है कि आखिर किसने किस पहनावे को अपना अंदाज बनाया.
अक्षता मूर्ति ने दिखाया अपना देसी लुकUk के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति दिल्ली लैंड हुईं तो उन्होंने वाइट बटन टक्ड शर्ट के साथ फलोरल स्कर्ट पहना था. वहीं जब अक्षता ब्रिटिश फैशन काउंसिल पहुंचीं तो वो ब्राइट पिंक कोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी किए हुए थीं. इस ऑउटफिट के साथ उन्होंने पिंक फुटवियर और पिंक ईयररिंग मैच किया था. जिसमें वो वाकई बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. सम्मेलन के पहले दिन फीमेल ओन्ड ब्रैंड Manimekala (female-owned brands Manimekala) की ड्रेस में नजर आईं. इसके बाद सम्मलेन के दूसरे दिन भारत मंडपम में वो ट्रेडिशनल गुजराती लुक वाली स्कर्ट और ब्लाउज पहनकर पहुंचीं. इसी बीच ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति देसी पहनावे में अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचे. अंत में भारत से जाते समय अक्षता ने raw mango ब्रांड की लाइट पिंक साड़ी पहनी थीं जिसमें वह सादगी भरे अंदाज में भी बहुत सुंदर नजर आ रही थीं, आपको बता दें कि रॉ मैंगो एक यूनिक साड़ी ब्रैंड है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री वैसे तो हमेशा साड़ी ही पहनती हैं, लेकिन इस बार उनकी साड़ी में खास था लायलैक ढाकाई साड़ी सिल्क (lilac dhakai silk) जो कि बेहद खास होता है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग की थी बेहद खूबसूरत पर्ल नेकलेस को.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री की वाइफ कोबिता पर भी दिखा साड़ी का जादू
जी20 के भव्य डिनर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता के साथ भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान कोबिता एक बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.
डिनर गाला के दौरान भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एमडी का भी स्वागत किया. इस दौरान क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ट्रेडिशनल सूट-सलवार में नजर आईं. उन पर यह ट्रेडिशनल लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा था.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी के साथ G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए थे. गाला डिनर के दौरान उनकी पत्नी यूको किशिदा ट्रेडिशनल डीप ग्रीन बनारसी साड़ी और उससे मैच करते रेड कलर के खूबसूरत ब्लाउज में नजर आईं. इस पहनावे में वो बिल्कुल किसी भारतीय महिला के जैसी दिख रही थीं. सबसे अच्छी बात थी कि उन्होंने साड़ी को इतने कॉन्फिडेंस के साथ पहना हुआ था, मानो वह साड़ी को काफी समय से पहन रही हों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं