विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

"काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से" : मां हीराबेन के निधन के बाद PM मोदी ने याद की उनकी आखिरी सीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह निधन हो गया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन आज सुबह 3.30 बजे हो गया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है."

इसी के साथ दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अहमदाबाद गए थे और एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचकर मां का हालचाल जाना. हालांकि, आज सुबह यह दुखद जानकारी सामने आ गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com