विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2025

1971 युद्ध में जीते, लेकिन PoK मांगना भूल गए... अमित शाह लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे

गृह मंत्री ने कहा कि जिन्होंने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था, उनमें ये तीनों आतंकवादी शामिल थे और कल तीनों ही मारे गए. मैं सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं.

1971 युद्ध में जीते, लेकिन PoK मांगना भूल गए... अमित शाह लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे
नई दिल्ली:

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दूसरे दिन कांग्रेस को इतिहास की बातें याद दिलाईं. शाह ने कहा, 1971 के युद्ध में भारत की जीत पर हमें गर्व है, हमने पाकिस्तान के दोफाड़ कर दिए. 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक युद्धबंदी थे, 15 हजार वर्ग किलोमीटर हमारे पास था, लेकिन हम पीओके लेना भूल गए. 1962 के युद्ध को लेकर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा. गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 1971 युद्ध में जीते, लेकिन PoK मांगना भूल गए. 

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘जिन्होंने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था, उनमें ये तीनों आतंकवादी शामिल थे और कल तीनों ही मारे गए. मैं सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं.'' गृह मंत्री के अनुसार, बीते 22 अप्रैल को दिन में एक बजे पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला हुआ था और वह शाम 5.30 बजे श्रीनगर पहुंच गए थे तथा 23 अप्रैल को एक सुरक्षा बैठक की गई और इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई कि नृशंस हत्या करने वाले हत्यारे देश छोड़कर भागने न पाएं.

उन्होंने बताया कि पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गई कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘आज मैं सदन को यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था और सेना एवं सीआरपीएफ ने उन आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया.''


उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मुझे अपेक्षा थी कि जब ये (विपक्ष) पहलगाम हमले के आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि ये (विपक्ष) इससे खुश नहीं हैं. यह किस तरह की राजनीति है?'' शाह ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ये हमारे देश की सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस, तीनों की साझा तौर पर बहुत बड़ी कामयाबी है. हमें इस पर गर्व होना चाहिए.''

उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज चिदंबरम जी को आपके (आसन के) माध्यम से कहना चाहता हूं और हमारे पास सबूत हैं कि वे तीनों पाकिस्तानी थे. तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है, वह भी पाकिस्तान में बनी है.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये कहते हैं कि वे (आतंकवादी) पाकिस्तानी नहीं थे. इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है.''

ये भी पढ़ें: - जगह, तारीख, हथियार, वार... अमित शाह ने बताया- पहलगाम के आतंकियों को कैसे खोजकर मारा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com