विज्ञापन

सोने के दाम क्यों गिर रहे हैं? 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिवाली का त्योहार बीतते ही इसमें लगातार नरमी का दौर निवेशकों के लिए मुनाफे का समय है.

सोने के दाम क्यों गिर रहे हैं? 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए
Gold Silver Rate
  • दीपावली के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है, जिससे निवेशकों में मुनाफावसूली का रुझान है
  • 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 24 कैरेट सोने की कीमतों में 10370 रुपये प्रति तोला की गिरावट दर्ज की गई है
  • अमेरिका और चीन के बीच संभावित ट्रेड डील तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर दीपावली के बाद से देखा जा रहा है. दुनिया भर में यही ट्रेंड हैं और वैश्विक सर्राफा बाजार में भी सोना लगातार लुढ़क रहा है. अगर 18 अक्टूबर को  धनतेरस से 30 अक्टूबर तक सोने की कीमतों को देखें तो 10370 रुपये का अंतर है. विशेषज्ञों ने अगले कुछ वक्त में सोने की कीमतों में 5 से 10 फीसदी और कमी की संभावना जताई है. निवेशकों को लग रहा है कि पीली धातु संभवत: अपने उच्चतम स्तर के आसपास है और इसमें करेक्शन लाजिमी है. 

24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो सोने का दाम 18 अक्टूबर को 132780 प्रति तोला तक पहुंच गया है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 121710 रुपये प्रति तोला और 18 कैरेट सोने का भाव 99590 रुपये प्रति तोला हो गया है. 30 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का रेट 122410 रुपये प्रति तोला, 22 कैरेट सोने का भाव 112210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का रेट 91810 रुपये प्रति तोला हो गया है. कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मुनाफावसूली का दौर दिख रहा है. इस वजह से गोल्ड और सिल्वर रेट में ये नरमी दिख रही है. 30 अक्टूबर को सिल्वर का रेट 1 लाख 62 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि 18 अक्टूबर को 1 लाख 57 हजार 300 रुपये था.

सोने के भाव में गिरावट की बड़ी वजहें

  1. ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात के बीच अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने की प्रबल संभावना

  2. सुरक्षित निवेश के तौर पर डॉलर का मजबूत होना
  3. अमेरिका का भारत, कोरिया और अन्य देशों से ट्रेड डील पर सकारात्मक रुख
  4. सोने की कीमतों में इस साल 50 फीसदी बढ़ोतरी के बीच निवेशको में मुनाफावसूली का रुख
  5. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बाद जापान और यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी ब्याज दर में कर सकते हैं कटौती
  6. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद मांग के मुकाबले आपूर्ति बढ़ गई है.
  7. जिन्होंने कम कीमत पर गोल्ड में इनवेस्टमेंट किया था, वो अब बिक्री की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं
  8. अमेरिका में ब्याज दरों में कमी से बड़े निवेशक बॉन्ड की ओर रुख करने की ओर देख रहे हैं
  9. केंद्रीय बैंकों की सोना खरीदने की होड़ में भी अब स्थिरता देखी जा रही है 
  10. शादी ब्याह का सीजन 2 नवंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन गहनों की खरीद जिनको करनी है, वो पहले ही शायद कर चुके हैं
Gold Silver

Gold Silver

सोने-चांदी की कीमतें

मुंबई में सोने का भाव
24 कैरेट- 120490
22 कैरेट-110450
18 कैरेट- 90370
(प्रति तोला)

कोलकाता में सोने का भाव

24 कैरेट- 120490
22 कैरेट-110450
18 कैरेट- 90370
(रुपये प्रति तोला)

चेन्नई में सोने का भाव

24 कैरेट- 121090
22 कैरेट-111000
18 कैरेट- 92600
(प्रति तोला)

पटना में सोने का भाव

24 कैरेट- 120540
22 कैरेट-110500
18 कैरेट- 90420
(रुपये प्रति तोला)

लखनऊ में सोने का भाव

24 कैरेट- 120640
22 कैरेट-110600
18 कैरेट- 90520
( रुपये प्रति तोला , स्रोत- गुड रिटर्न्स)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com