विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान अमेठी और रायबरेली क्यों नहीं जाते राहुल गांधी? : बीजेपी नेता ने पूछा

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री की टिप्पणी ने बीजेपी का मजाक उड़ाया था, जिसके उस वक्त लोकसभा में केवल दो सांसद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी थे. 

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान अमेठी और रायबरेली क्यों नहीं जाते राहुल गांधी? : बीजेपी नेता ने पूछा
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिपाठी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुग गांधी की कड़ी शब्दों में आलोचना की. उनकी ये प्रतिक्रिया राहुल गांधी के बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति  करने का आरोप लगाने के बाद आई थी. उन्होंने कहा उनका ये बयान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान "हम दो, हमारे दो" से मिलता जुलता है. 

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री की टिप्पणी ने बीजेपी का मजाक उड़ाया था, जिसके उस वक्त लोकसभा में केवल दो सांसद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी थे. 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, " भय मजबूरी बनची है और फिर नफरत में बदल जाती है. लोग उलझे रहें और 'हम दो हमारे दो' का राज चलता रहे. यही बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों का मकसद है."

टिप्पणी पर पलटवार करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा, "राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद के अंदर 'हम दो, हमारे दो' कहा था. ये कहकर उन्होंने बाजेपी का मजाक उड़ाया था. लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं की संख्या के बावजूद, हमारे सभी सांसद देश के लिए समर्पित हैं. उनके नेता केवल एक परिवार को समर्पित हैं."

उन्होंने कहा, "हमारी रैलियों में केवल एक ही नारा लगता है, चाहे वह पीएम मोदी की रैली हो या जेपी नड्डा की रैली. वह है भारत माता की जय और वंदे मातरम, लेकिन कांग्रेस की रैलियों में, उनके नेताओं की जय-जयकार करने वाले नारे लगाए जाते हैं."

त्रिपाठी ने हिमाचल और गुजरात का दौरा नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा, " राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या डर है जिसके कारण वो हिमाचल और गुजरात नहीं गए? कांग्रेस खुद को महात्मा गांधी का अनुयायी कहती है, वे उनके घर क्यों नहीं गए?" 

बीजेपी नेता ने कहा, "वे सरदार पटेल की जगह या सुभाष चंद्र बोस की जगह क्यों नहीं जा रहे हैं? वे अमेठी या रायबरेली क्यों नहीं जा रहे हैं?" 

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात: बीजेपी विधायक के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की याचिका खारिज
-- कोविड के कारण पिता को खोने वाले बच्चों की फीस माफी की गुहार, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com