
पंजाब पुलिस असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद एवं कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को असम की जेल से पंजाब लाया जा रहा है. अमृतपाल के सात सहयोगियों को कड़ी सुरक्षा के बीच विमान से पंजाब पहुंचाया जाएगा. पंजाब पुलिस ने डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से कानूनी स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करते हुए उनकी ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है. उनमें से तीन को कड़ी सुरक्षा के बीच मोहनबाड़ी एयरपोर्ट ले जाया गया. बताया जा रहा है कि इन सभी सात लोगों पर लगे एनएसए को हटा दिया गाय है. ऐसे में अब इन सातों के मामलों की जांच पंजाब पुलिस करेगी.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पंजाब पुलिस अजनाला थाना हमला मामले में एक्शन की तैयारी में है. पुलिस अब वारिस पंजाब दे संगठन चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh Ajnala Police Station Attack) के साथियों पर शिकंजा और कसेगी. बताया गया था कि ये वही लोग हैं, जिनको पिछले साल NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था. अमृतपाल के जेल में बंद साथियों को NSA हटाकर पंजाब लाया जाएगा. सोमवार से सभी बंदियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाया जाएगा.आगे की कानूनी कार्रवाई पंजाब में ही पूरी की जएगी.
अमृतपाल के साथियों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा
अमृतपाल के नेतृत्व में घातक हथियारों से लैस करीब 200-250 लोगों की भीड़ ने अपने एक साथी को हिरासत से छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन अजनाला थाने पर हमला किया था. जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल और उसके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए थे. पुलिस इस मामले में एक बार फिर से एक्शन मूड में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं