पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के नामी गेमर्स के साथ बातचीत के दौरान 'नूब' (Noob) शब्द के जरिए बिना नाम लिए विपक्ष की खिंचाई करते दिखे. वैसे बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल नौसिखिया या फिर जो खेल में कुशल नहीं होता उसके लिए इस्तेमाल किया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर चुनाव सभा के दौरान मैं नूब शब्द का इस्तेमाल करता हूं तो आप सोचेंगे ना मैं किसके लिए बोल रहा हूं...अगर मैं बोल दूंगा तो आप सोचेंगे कि एक विशेष व्यक्ति के बारे में बोला है... इस बात पर पीएम मोदी और गेमर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. पीएम मोदी के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर इस शब्द की चर्चा हो रही है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है. बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने पीएम मोदी का वीडियो ट्वीट करके लिखा कि नूब शब्द को लेकर पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया तो कांग्रेस के नेता प्रतिक्रिया क्यों दे रहे हैं.कंगना रनौत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और पूछा है कि नूब कौन है?
Noob 😬😜😭😆
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 13, 2024
PM @narendramodi did not name anybody but why are Congress leaders reacting & confirming ki Rajniti ka Noob kaun hai 😭😬 pic.twitter.com/FVsa01ALMD
बता दें कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गेमिंग उद्योग के भविष्य पर भी चर्चा की और सरकार उन्हें बढ़ने में कैसे सहायता कर सकती है, इस पर चर्चा की.उन्होंने भारत में गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों और स्किल बेस्ड गेम्स और आय प्रदान करने वाले गेम्स के बीच अंतर के बारे में भी पूछा.गेमर्स ने इस पर अपनी राय रखी.साथ ही इसमें वीडियो गेम की लत से जुड़ी चिंताओं पर भी चर्चा हुई.
Who is this Noob? pic.twitter.com/94pdtsfZvd
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 13, 2024
पीएम मोदी ने आज जिन सात गेमर्स से मुलाकात की, वे हैं - नमन माथुर ((Mortal), अनिमेष अग्रवाल (Thug), अंशू बिशु(Gamerfleet), गणेश गंगाधर (SKrossi), तीर्थ मेहता (Gcttirth), पायल धरे (Payal Gaming) और मिथिलेश पाटणकर (MythPat).
पीएम मोदी ने जीटीजी (गॉट टू गो) और एएफके (कीबोर्ड से दूर) जैसे कई गेमिंग फ्रेजिस भी सीखे, जिनका उपयोग क्रिएटर्स द्वारा लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं