कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक छोटी बच्ची से मिलने पर एक बेहद सुकून देने वाला पोस्ट साझा किया है. कांग्रेस नेता ने उस बच्ची के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "मैं इस तरह के पलों के लिए एक हजार मील भी चल सकता हूं."
I could walk a thousand miles for a moment like this.❤️ pic.twitter.com/c7ybGjAMew
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2022
2024 के आम चुनावों से पहले कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से जनसमर्थन जुटाने की कोशिशों में जुटी है और राहुल गांधी को एक जन नेता के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है. इस क्रम में पदयात्रा के दौरान बच्चों के साथ बातचीत करते हुए 52 वर्षीय नेता की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राहुल गांधी के पोस्ट में दिख रहा है कि एक बच्ची को राहुल गांधी ने गोद में उठा लिया, जिसमें दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi को देख भावुक हुई लड़की, गले लगकर फूट-फूट कर रोई
कल, कांग्रेस नेता से मिलने के लिए उत्साहित एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ. कांग्रेस नेता से मिलने की खुशी में बच्ची रोने लगती है, फिर उसे हंसते हुए देखा गया. कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'भारत जोड़ो' ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को एक पोस्ट के साथ ट्वीट किया गया और लिखा गया: "कोई कैप्शन की जरूरत नहीं है. केवल प्यार..."
No caption needed.
— Bharat Jodo (@bharatjodo) September 28, 2022
Only love ♥️#BharatJodoYatra pic.twitter.com/LSnbCEBk5v
एक और वायरल क्षण था, जब उन्हें केरल में स्कूली छात्राओं के एक समूह द्वारा कोरियाई पॉप, या के-पॉप, और वैश्विक सनसनी बीटीएस से मिलवाया गया था. गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो ट्वीट किया और स्कूली छात्राओं के साथ अपनी बातचीत भी साझा किया. उन्होंने लिखा, "इन अविश्वसनीय लड़कियों के साथ एक सुखद बातचीत जो केरल की बीटीएस सेना हैं!"
राहुल गांधी 3,570 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर हैं जो 8 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई है और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं