विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

WHO की घोषणा के बाद भी भारत रखेगा कोरोना के मामलों पर पैनी नजर, ये रहेगी रणनीति

देश में कोरोना को लेकर कहीं भी बन रहे क्लस्टर ( वैसी जगह जहां अचानक कई मामले रिपोर्ट होने लगें)  पर खासा निगरानी रहेगी. जैसे पुरानी बीमारियों के कंट्रोल के लिए काम किया जा रहा है, ठीक वैसे ही कोविड के कंट्रोल को लेकर काम जारी रहेगा.

WHO की घोषणा के बाद भी भारत रखेगा कोरोना के मामलों पर पैनी नजर, ये रहेगी रणनीति
बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं...

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी को वैश्विक आपातकाल की स्थिति से हटा दिया है. ऐसे में भारत में कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय क्या रणनीति अपना रहा है, इसे लेकर मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीमारी अब भी है, खत्म नहीं हुई और संक्रामक है. हमारी डेटा और हालात पर हमारी निगरानी रहेगी. जीनोम सीक्वेंसिंग होती रहेगी, पर उस बड़े पैमाने पर नहीं, जैसा अब तक होता रहा है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर ये रहेगी रणनीति

देश में कोरोना को लेकर कहीं भी बन रहे क्लस्टर ( वैसी जगह जहां अचानक कई मामले रिपोर्ट होने लगें)  पर खासा निगरानी रहेगी. जैसे पुरानी बीमारियों के कंट्रोल के लिए काम किया जा रहा है, ठीक वैसे ही कोविड के कंट्रोल को लेकर काम जारी रहेगा. संक्रमण होने पर होम आइसोलेशन की ज़रूरत हो या फिर अस्पताल में दाखिले की ये चीज़ें अमल में रहेंगी और प्रोटोकॉल के हिसाब से अमल में लाई जाएंगी. जानकार की मानें तो वो अब कोरोना के वायरस में ज़्यादा म्यूटेशन की संभावना नहीं दिख रही, जिसकी ट्रांसमिबिलिटी और फैलने की तीव्रता ज्यादा हो.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के  1,331 नए केस आए सामने

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,331 नए केस सामने आए हैं. वहीं रिकवरी रेट 98.76% है. पिछले 24 घंटे में  3,752 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,18,351 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 0.92% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,742 है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com