Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ती सर्दी के बीच वायु प्रदूषण के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को भी सुबह एक्यूआई आनंद विहार, चांदनी चौक से लेकर ज्यादातर इलाकों में 400 के आसपास रहा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएक्यूएम ने ग्रैप 3 जैसी पाबंदियां लगाने का अभी फैसला नहीं किया है, लेकिन हालात और बिगड़े तो ऐसा किया जा सकता है. नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों की हालत में भी मामूली सुधार ही है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ऑफिस जाने वालों से कारपूलिंग इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने निजी कंपनियों को वर्क फॉर्म होम लागू करने की सलाह भी दी है. आइए जानते हैं कि GRAP 3 में कौन सी पाबंदियां लागू की जाती हैं...
दिल्ली में वायु प्रदूषण का हाल
बवाना -412
जहांगीर पुरी- 394
बुराड़ी क्रॉसिंग-389
नेहरू नगर-386
चांदनी चौक-365
आनंद विहार-379
अशोक विहार-373

delhi air pollution
इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन
रविवार को इंडिया गेट पर सैकड़ों लोग जुटे थे और उन्होंने राजधानी में गंभीर होते वायु प्रदूषण को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की मांग की थी. साथ ही दिल्ली और केंद्र सरकार से आपात उपाय करने की मांग भी की थी. उनका कहना था कि गंभीर होता वायु प्रदूषण उनकी जिंदगी पर असर डाल रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी मुश्किलें हो रही हैं.
दिल्ली में शिमला-नैनीताल जैसी ठंड, शीत लहर ने दिखाए तेवर, जानें किस शहर में कितना टेंपरेचर
The right to clean air is a basic human right.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2025
The right to peaceful protest is guaranteed by our Constitution.
Why are citizens who have been peacefully demanding clean air being treated like criminals?
Air pollution is affecting crores of Indians, harming our children and… https://t.co/ViPZiO16lT
ग्रैप 3 के तहत लगती हैं ये पाबंदियां
- गैर जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण, पुराने डीजल वाहनों पर पाबंदी
- सीमेंट, बालू जैसे सामानों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी
- अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगा दी जाती है
- कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत
- स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लग जाती है
- आपात सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लग जाता है रोक
- कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह
ऑनलाइन क्लासेज की मांग उठी
दिल्ली में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए तमाम प्राइवेट स्कूलों ने आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी है. प्रार्थना सभा और अन्य तरह के आयोजन फिलहाल नहीं हो रहे हैं. कई बड़े स्कूलों ने तो एयर प्यूरीफायर की भी व्यवस्था की है. सभी सरकारी और निजी संस्थानों से पॉल्यूशन को देखते हुए विंटर एक्शन प्लान की गाइडलाइन को भी फॉलो करने को कहा गया है.सोशल मीडिया पर तमाम पैरेंट्स और आरडब्लूए एसोसिएशनों ने ऑनलाइन क्लासेज की मांग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं