सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और सीपीएम को हाईकोर्ट भेजा है. कोर्ट ने बीजेपी और सीपीएम की याचिका को कलकत्ता हाईकोर्ट भेज दिया है. इसी के साथ देश की सबसे बड़ी अदालत ने हाईकोर्ट को गुरुवार को यानी कल सुनवाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य चुनाव आयोग के फैसले को चुनोती दी है. राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को पहले एक दिन के लिए बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया था, लेकिन सुबह ही उसे वापस ले लिया.
बीजेपी का आरोप है कि ये सुप्रीम कोर्ट के 9 अप्रैल को दिए गए आदेश के खिलाफ है.
उल्लेखनीय है कि 1,3, 5 मई को राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं. 9 अप्रैल नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य चुनाव आयोग के फैसले को चुनोती दी है. राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को पहले एक दिन के लिए बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया था, लेकिन सुबह ही उसे वापस ले लिया.
बीजेपी का आरोप है कि ये सुप्रीम कोर्ट के 9 अप्रैल को दिए गए आदेश के खिलाफ है.
उल्लेखनीय है कि 1,3, 5 मई को राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं. 9 अप्रैल नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं