
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालिया भगदड़ की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी लोगों को कुंभ में खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ' बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है.
प्रयागराज में मची भगदड़ में 30 लोगों की हुई थी मौत
पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे, वहीं हाल में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, "महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है. उन्होंने (भाजपा सरकार ने) मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया."
बिना पोस्टमॉर्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया - ममता बनर्जी
उन्होंने कहा, "भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग महाकुंभ भेजे गए? बिना पोस्टमॉर्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और फिर मुआवजा नहीं दिया जाएगा. आप देश को बांटने के लिए धर्म बेच रहे हैं. हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया, क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए. इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?"
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों पर निशाना साधते हुए दावा किया, "भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन का बहिष्कार करते हैं."

प्रधानमंत्री से करूंगी पश्चिम बंगाल के विधायकों की शिकायत - ममता बनर्जी
सीएम ने मुस्लिम लीग से उन्हें जोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए ऐसी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत करूंगी कि उनके विधायक मुझ पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं.
बांग्लादेशी चरमपंथियों से अपने संबंधों के आरोपों को खारिज करते हुए ममता बनर्जी ने धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और भाजपा को सबूत पेश करने की चुनौती दी.
)
ममता बनर्जी
बनर्जी ने बांग्लादेश में अशांति के बावजूद बंगाल में शांति बनाए रखने का श्रेय अपनी सरकार को दिया. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में अशांति के बावजूद, हमारी सरकार की वजह से ही बंगाल में शांति और सद्भाव कायम है."

भाजपा अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रही है धर्म का इस्तेमाल - बंगाल सीएम
बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक हितों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने सदन में दावा किया कि भाजपा विधायक अफवाह फैला रहे हैं कि उन्हें बंगाल विधानसभा में बोलने की इजाजत नहीं दी जाती. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भाजपा विधायकों को नफरत फैलाने और लोगों को बांटने की इजाजत नहीं देती.
ये भी पढ़ें : 'अब बंगाल की बारी...' : दिल्ली में बीजेपी की जीत पर शुभेंदु अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं