West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Kerala, Puducherry Elections 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. प्रथम चरण में पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी और असम में 76.9 फीसदी मतदान हुआ. दोनों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान इन सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से अधिकतम सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं.
वहीं असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं. मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. लोग गर्मी और बाद में हिंसा की किसी आशंका से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए उमड़ पड़े. वहीं असम में कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, इसके अलावा नौ विदेशी मतदाता हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
Here are the Latest News Live Updates On Assembly Elections 2021:
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. प्रथम चरण में पश्चिम बंगाल में 82 फीसदी और असम में 76.9 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल की 30 सीटों जबकि असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले गए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हमले को लेकर कहा कि ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है. ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं. अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं.
ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शुवेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हुए हमले पर बोलते हुए pic.twitter.com/daHt1e7tj9
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में शाम 5.30 बजे तक क्रमश: 72 प्रतिशत और 80 फीसदी मतदान हुआ. (एनडीटीवी संवाददाता)
प्रथम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर में यह बात कही. (एएनआई)
यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है: खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/r70cCAQwMS
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
Kolkata: Bharatiya Janata Party delegation led by party leader Kailash Vijayvargiya to meet CEO West Bengal at 2pm, today
- ANI (@ANI) March 27, 2021
Assembly Elections 2021 LIVE Updates: सुबह 9.30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 14.3 और असम में 10.2 फीसदी मतदान
8.84% and 7.72% voter turnout recorded till 9 am, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India
- ANI (@ANI) March 27, 2021
(Visuals from a polling centre in Patashpur, East Midnapore District, West Bengal) pic.twitter.com/mi51MHElor
East Midnapore: 2 security personnel injured in a firing incident at Satsatmal, Bhagwanpur assembly constituency, early morning today, ahead of voting for West Bengal polls
- ANI (@ANI) March 27, 2021
Those associated with TMC trying to terrorise ppl in Argoal panchayat area: Anup Chakraborty,BJP Dist Pres pic.twitter.com/FQNiKUjtff
BJP candidate from West Midnapore, Samit Das casts his vote at a polling booth there in the first phase of #WestBengalElections2021. pic.twitter.com/u4rZxw5a5a
- ANI (@ANI) March 27, 2021
#WestBengalElections2021: Voting underway at booth number 67A in Patashpur assembly constituency, East Midnapore pic.twitter.com/pENvB8fq43
- ANI (@ANI) March 27, 2021
असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.
Assam: Voters waiting in a queue at a polling station in JP Nagar, Dibrugarh, as polling gets underway for the first phase of Assembly elections pic.twitter.com/VFHIGvoOJB
- ANI (@ANI) March 27, 2021
#WestBengalElections2021: Voting underway at a polling centre in West Midnapore pic.twitter.com/h93aLK9UjD
- ANI (@ANI) March 27, 2021
असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
- Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021