विज्ञापन

फिर लौट आया ठंड, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी और घना कोहरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 से 30 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर रहेगा. उत्तराखंड में 29 और 30 जनवरी को, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है. x

फिर लौट आया ठंड, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी और घना कोहरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड फिर से लौट आई है.
  • मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है.
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में बारिश पड़ी हैं, जिससे ठंडक बढ़ी है.
  • 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ी हैं. इससे ठंड फिर से लौट आया है.  हालांकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ तूफान आया. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलीं.

घना कोहरा और शीत लहर की चेतावनी

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से लेकर भीषण ठंड जैसी स्थिति बनी हुई है. पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत लहर दर्ज की गई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान अमृतसर में दर्ज किया गया, जहां पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

Latest and Breaking News on NDTV

आने वाले 4 दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी-02 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिसमें 01 फरवरी को भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में 31 जनवरी-02 फरवरी तक हल्की वर्षा होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत, उससे सटे मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में 02 फरवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी

4 से 6 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग की सलाह

IMD ने लोगों को घने कोहरे, शीत लहर और तेज हवाओं को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV



यह भी पढ़ें - आसमान में घने बादल, दिल्ली NCR में आज फिर बारिश के आसार! यूपी-उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक बदलेगा मौसम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com