Asani Cyclone : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'असानी' उत्तर-पश्चिम की ओर आंध्र-ओडिशा तट के करीब बढ़ रहा है. मंगलवार को इसके पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. उससे पहले चक्रवात की वजह से कोलकाता समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. इससे कोलकाता में कई जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों को 9 मई को बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में नहीं जाने की सलाह दी है. 9 और 10 मई को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और 10 मई से 12 मई तक बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी में भी मछुआरों को नहीं जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.
#WATCH | West Bengal: Severe waterlogging witnessed in Kolkata after heavy rainfall amidst the effect of #CycloneAsani
— ANI (@ANI) May 9, 2022
Visuals from Golf Green pic.twitter.com/P4xFl9HJox
मौसम विभाग ने चक्रवात 'असानी' की गति और तीव्रता के अपने पूर्वानुमान में कहा कि चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और बृहस्पतिवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और मंगलवार शाम से बारिश होने का कारण बनेगा.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की या मध्यम वर्षा की संभावना है. 10 और 12 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश और 09-12 मई के दौरान असम-मेघालय और मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 08वीं-12वीं के दौरान राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति होने की बहुत संभावना है.
आईएमडी ने मौसम को लेकर अपने पूर्वानुमान में उत्तर मध्य महाराष्ट्र 09 मई को बारिश की संभावना जताई है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 से 12 मई और दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और दक्षिण पंजाब में 10 से 12 मई को गरज के साथ बारिश के आसार हैं. 10 तारीख की शाम से तटीय ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 11 मई को तटीय ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है.
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात 'असानी' के कारण झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के अपने तीन दिन दौरे को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है. ममता 10 से 12 मई तक दोनों जिलों के दौरे पर जाने वाली थीं. अब उनका दौरा 17 से 19 मई के बीच होगा.पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि जिलों को चक्रवात से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है, इसलिए उनकी यात्रा को टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सील, 'खालिस्तान' जनमत संग्रह के आह्वान पर सुरक्षा बढ़ाई गई
चप्पल चोरी हुई, यदि ....शराब पीकर नशा नहीं हुआ, पुलिस और आबकारी इन शिकायतों पर हैरान
ये भी देखें-कामेडी में पॉलिटिक्स इतनी इनवॉल्व होती गई कि मुझे ही उसमें इनवॉल्व होना पड़ा : श्याम रंगीला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं