विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

बिहार : महिला सरपंच के घर में मिला हथियारों का जखीरा, पति गिरफ्तार

बिहार : महिला सरपंच के घर में मिला हथियारों का जखीरा, पति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सरपंच के घर छापा मारकर एक दर्जन अवैध हथियारों के साथ कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने सरपंच के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम मकंदपुर गांव में सरपंच रंजू देवी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रसोई घर के छज्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरामद हथियारों में आठ देशी कट्टा, तीन देशी पिस्तौल, एक मस्कट के साथ ही एके-47, इंसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियारों में उपयोग होने वाले 311 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

सिन्हा के अनुसार कि इस मामले में सरपंच के पति और पूर्व सरपंच सुमन कुमार उर्फ बुचकुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में भी बुचकुन चौधरी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। कुछ ही दिन पहले वह जेल से बाहर आया था। पुलिस गिरफ्तार बुचकुन से पूछताछ कर रही है।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com