महाराष्ट्र में मध्यावधि विधानसभा चुनाव संबंधी अपनी टिप्पणी से राज्य की राजनीति में हलचल पैदा करने के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने बुधवार को कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार गिराना उनकी मंशा नहीं है।
वरिष्ठ एनसीपी नेताओं की दो-दिवसीय बैठक के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, सरकार गिराने में हमारा कोई हित नहीं है।
उन्होंने कहा, पहले जो मैंने कहा था कि हमारा सरकार गिराने में कोई हित नहीं है, उससे भिन्न मैंने कुछ नहीं कहा है। लेकिन यदि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा नहीं की जाती है, तो कोई भी दल अपना रुख अपनाएगा। उन्होंने कहा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं।
शरद पवार ने कहा, यदि राज्य सरकार सही निर्णय नहीं लेती है या किसी कानून पर सहमत नहीं हुआ जा सकता, तब हम कड़ा रुख अपना सकते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन कल के मेरे बयान के बाद जो तस्वीर पेश की गई, वह अतिरंजित है। हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। हम किसी भी ऐसे मुद्दे पर सड़क पर उतरने को तैयार हैं, बशर्ते कि यह जनहित में हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं