विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

सूखे का प्रकोप : 91 प्रमुख जलाशयों में जलस्तर घटकर 22 प्रतिशत पर पहुंचा

सूखे का प्रकोप : 91 प्रमुख जलाशयों में जलस्तर घटकर 22 प्रतिशत पर पहुंचा
सिर्फ दो राज्यों- आंध्र और त्रिपुरा में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बेहतर भंडारण है
नई दिल्ली: देशभर में 91 प्रमुख जलाशयों में जल का स्तर घटकर उनकी कुल क्षमता के 22 प्रतिशत पर आ गया है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के मुताबिक, 21 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान इन जलाशयों में 34.082 अरब घन मीटर (बीसीएम) पानी उपलब्ध था। इनकी कुल क्षमता 157.799 अरब घन मीटर की है।

मंत्रालय ने कहा कि यह जलस्तर पिछले साल की समान अवधि में उपलब्ध जलस्तर की तुलना में 35 प्रतिशत कम है और इसी अवधि के 10 साल के औसत भंडारण से 24 प्रतिशत कम है।

पिछले साल की तुलना में इस साल हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, ओड़िशा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में प्रमुख जलाशयों में जल का स्तर कम है।

केवल दो राज्यों- आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बेहतर भंडारण है। पश्चिम बंगाल में जलस्तर पिछले साल के समान है। 13 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान जलस्तर 35.839 अरब घन मीटर था जोकि इनकी कुल भंडारण क्षमता का 23 प्रतिशत है।

देश में सभी जलाशयों की अनुमानित जल भंडारण क्षमता 253.88 अरब घन मीटर है। 37 प्रमुख जलाशयों में पनबिजली संयंत्र लगे हैं, जिनकी क्षमता 60 मेगावाट से अधिक है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com