पीएम मोदी ड्रम बजाते हुए...
ईस्ट खासी (मेघालय):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेघालय दौरे का आज दूसरा दिन है। वह ईस्ट खासी के मॉफ़लैंग गांव में खासी आदिवासियों के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां खासी आदिवासियों के साथ ड्रम बजाया और उनसे बात की। पीएम यहां एक टी स्टॉल पर भी गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री खूबसूरत एलिफेंट फ़ॉल्स भी गए।
नीचे दिख रहे एएनआई के ट्वीट में देखें कैसे पीएम मोदी सबके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का न सिर्फ आनंद ले रहे हैं बल्कि खुद भी ड्रम बजा रहे हैं...
नीचे दिख रहे एएनआई के ट्वीट में देखें कैसे पीएम मोदी सबके बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का न सिर्फ आनंद ले रहे हैं बल्कि खुद भी ड्रम बजा रहे हैं...
#WATCH PM Modi arrives in Mawphlang village, Meghalaya; interacts with locals, plays their music instrumentshttps://t.co/uq6MaboWfB
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं