विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग
नसीरुद्दीन शाह - अनुपम खेर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर नसीरुद्दीन शाह के उठाए सवालों पर अनुपम खेर ने पलटवार किया है। खेर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय के ख़िलाफ़ उन्हें बोलने का अधिकार है और कश्मीरी पंडित होने के बारे में उन्हें किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं है। इससे पहले शाह ने अनुपम खेर पर तंज़ कसते हुए कहा था कि जो कभी कश्मीर में नहीं रहे, वह कश्मीरी पंडितों की लड़ाई लड़ रहे हैं, अचानक से वह विस्थापित हो गए। इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर कहा था कि उम्मीद है मोदी सरकार हमें अंधकार युग की ओर नहीं ले जाएगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अपनी फिल्म 'वेटिंग' के प्रमोशन के दौरान एक सवाल पर नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर बारे में अपने विचार रखे थे। इसके बाद खेर ने ट्वीट किया था कि 'शाह साहब की जय हो। इस नाते तो किसी एनआरआई को भारत के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।'
 
इसके अलावा निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी अनुपम खरे के समर्थन में ट्वीट किया कि 'कश्मीरी पंडितों की यातनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए आपको कश्मीरी होना जरूरी नहीं है। हर भारतीय को क्रूरता का बहिष्कार करना चाहिए और लोगों के पुनर्स्थापना का समर्थन करना चाहिए।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, वेटिंग, कश्मीरी पंडित, जम्मू कश्मीर, Anupam Kher, Naseeruddin Shah, Waiting, Jammu Kashmir, Kashmiri Pandit