बॉलीवुड के गोल्डन पीरियड की मशहूर एक्ट्रेस वैजयंती माला (Vyjayanthimala) को केंद्र सरकार द्वारा पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि वैजयंती माला ने महज 13 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं वह भरतनाट्यम की नृत्यांगना, गायिका और नृत्य प्रशिक्षक भी हैं.
4 साल की उम्र में रोम में दी थी भरतनाट्यम की प्रस्तुती
वैजयंती माला बाली का जन्म 1936 में चेन्नई में हुआ था. वह एक अयंगर ब्राह्मण परिवार से संबंध रखती है. वैजयंती माला के पिता का नाम एमडी रमन और मां का नाम वसुंधरा देवी है. बता दें कि वैजयंती माला की मां भी अपने वक्त की दिग्गज अभिनेत्री और नृत्यांगना थी. वैजयंती माला ने महज 4 साल की उम्र में रोम में भरतनाट्यम की एक प्रस्तुती भी दी थी. भरतनाट्यम के साथ-साथ वह कर्नाटक के संगीत में भी बेहद अच्छी थीं.
13 साल की उम्र में शुरू किया था फिल्मी करियर
वैजयंती माला ने 13 साल की उम्र में ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी. उनकी पहली फिल्म ''वड़कई'' थी और इसके बाद उन्होंने एक तमिल फिल्म ''जीवितम'' में काम किया था. इसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड में काफी वक्त बाद काम करना शुरू किया था. 1961 में वह दिलीप कुमार की ''गंगा-जमुना'' फिल्म में दिखाई दी थीं. इस फिल्म के बाद उन्हें लोगों का मिलाजुला रिएक्शन मिला था. हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें फिल्म ''संगम'' के बाद काफी सफलता मिली थी और इसके बाद बॉलीवुड में उनका करियर नई ऊंचाई पर पहुंच गया था.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. 2024 में पांच हस्तियों को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 100 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. इसमें वैजयंती माला बालि के अलावा एक्टर विजयकांत, वैजयंतीमाला, मिथुन चक्रवर्ती और चिरंजीवी का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: ऊषा उत्थुप ने पहली बार रेडियो के लिए गाया था गाना, केंद्र सरकार करेगी पद्म भूषण से सम्मानित
यह भी पढ़ें: इन एक्टर्स को मिला पद्म विभूषण और पद्म भूषण सम्मान, एक को अब तक मिल चुके हैं 20 अवॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं