विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

VIDEO: बोतलें टूटीं, चले मुक्के... बार बना अखाड़ा, साउथ दिल्ली में 2 गुटों में हिंसक झड़प

सामने आए वीडियो में बीयर की बोतलें, गिलास और मुक्के चलते हुए देखे जा सकते हैं, इस दौरान क्लब के स्टाफ और अन्य मेहमान असहाय होकर यह सब देखते रहे.

VIDEO: बोतलें टूटीं, चले मुक्के... बार बना अखाड़ा, साउथ दिल्ली में 2 गुटों में हिंसक झड़प
नई दिल्ली:

साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में रविवार को एक नाइटक्लब में उस समय हिंसक झड़प हो गई, जब दो गुटों के बीच डीजे की म्यूजिक सिलेक्शन को लेकर विवाद शुरू हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो X पर शेयर किया है. झड़प तब शुरू हुई जब 4-5 लोगों का एक समूह, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, ने डीजे के म्यूजिक चयन पर नाराजगी जताई. उन्होंने डीजे के पास जाकर बेहतर गाने बजाने की मांग की. लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब डीजे की गर्लफ्रेंड के साथ एक शख्स की बहस हो गई. और एक शख्स ने उसे धक्का दे दिया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लोगों में मारपीट की शुरुआत हो गई.

दोनों ही तरफ से इस दौरान एक दूसरे पर बीयर की बोतलें, गिलास, प्लेट्स वगैरह फेंकना शुरू कर दिया और एक शख्स के सिर पर गिलास तोड़ दिया. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई.  शेयर किए गए वीडियो में बीयर की बोतलें, गिलास और मुक्के चलते हुए दिखे, जबकि क्लब का स्टाफ और अन्य मेहमान असहाय होकर यह सब देखते रहे.

सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कानून और व्यवस्था का कोई सम्मान नहीं. दुखद है कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद कुछ चीजें नहीं बदलतीं. दूसरे ने टिप्पणी किया कि क्लब और पार्टियों में सबसे ज्यादा दिखावटी लोग मिलते हैं, जो शराब पीते और सिगरेट फूंकते हुए कूल दिखने की कोशिश करते हैं. बेकार के हारे हुए!" एक तीसरे यूजर ने कहा, "कुतुब मीनार की छाया में ये सब? गालिब भी ऐसी कहानी लिखने में मुश्किल महसूस करते. एक अन्य यूजर ने लिखा...एक और उदाहरण कि पैसा क्लास नहीं खरीद सकता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com