विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2023

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए

रामनवमी के जुलूस के गुजरने के तुरंत बाद हावड़ा में हिंसा भड़क गई, विजुअल्स में आग की लपटों में घिरे कई वाहन और क्षेत्र में तैनात भारी पुलिस बल दिखाई दे रहा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर जुलूस के दौरान हिंसा हुई.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज रामनवमी के जश्न के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई और कई वाहनों में आग लगा दी गई. रामनवमी के जुलूस के इलाके से गुजरने के तुरंत बाद हिंसा भड़क गई. मौके के विजुअल्स में आग की लपटों में घिरे कई वाहन दिखाई दे रहे हैं. क्षेत्र में दंगा नियंत्रण बल सहित भारी पुलिस भी तैनात दिख रही है. घटनास्थल से वीडियो में एक पुलिस वैन और एक कार के टूटे हुए शीशे भी देखे जा सकते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो कि केंद्र की नीतियों के खिलाफ कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही हैं, ने "दंगाइयों को देश का दुश्मन" कहा और चेतावनी दी.

बीजेपी ने रामनवमी के दिन 30 मार्च को विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की. राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जो लोग "सनातन संस्कृति" में विश्वास करते हैं, वे राम की जयंती मनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दिन छुट्टी घोषित करने के बजाय उन्होंने मनगढ़ंत और झूठे दावे करके विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.

इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने श्रद्धालुओं से ''शांतिपूर्ण'' तरीके से जुलूस निकालने की अपील की थी. बनर्जी ने अपनी पार्टी द्वारा आयोजित धरने के बीच मंत से कहा था, 'मैं निवेदन करना चाहती हूं कि जो लोग आज रामनवमी के लिए जुलूस निकाल रहे हैं, कृपया निकालें लेकिन शांति से. शांतिपूर्वक मनाएं और हिंसा फैलाने की कोशिश न करें. उत्तेजित न हों.”

तृणमूल प्रमुख ने कल बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेड रोड इलाके में डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. टीएमसी केंद्र द्वारा मनरेगा, आवास और सड़क सहित अन्य योजनाओं के लिए राज्य को राशि भेजने पर कथित रूप से "रोक" लगाने का विरोध कर रही है.

रामनवमी पर देश में हिंसा की कुछ खबरों को छोड़कर कुल मिलाकर दिन शांतिपूर्ण रहा. गुजरात के वडोदरा शहर के फतेहपुरा इलाके में गुरुवार को कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस सुरक्षा के तहत जुलूस अपने तय मार्ग से गुजरा.

कल शाम को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक पुलिस दल पर हमला किया गया और उसके कई वाहनों में आग लगा दी गई. दो समूहों के बीच हुआ एक विवाद झड़प में बदल गया था. औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा कि यह घटना किराडपुरा में हुई, जहां प्रसिद्ध राम मंदिर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com