विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर ने HC में दी अर्जी, जांच एजेंसी पर लगाया सूचना लीक करने का आरोप

कोर्ट ने माना है कि केस के बारे में जानकारी देना एजेंसी का अधिकार है लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे कि उन्होंने वही रिपोर्ट किया है जो आपने कहा है या फिर कुछ अलग किया है.

आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर ने HC में दी अर्जी, जांच एजेंसी पर लगाया सूचना लीक करने का आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जांच एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसी सूत्रों के हवाले से दिल्ली आबकारी नीति मामले में संवेदनशील जानकारी लीक कर रही है और कोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त करने की कोशिश कर रही है. जिसे आरोपी की तौर पर उनके अधिकारों का हनन हो रहा है ,इनपर रोक लगाई जाए. अदालत ने सीबीआई और ईडी से प्रेस ब्रीफिंग और प्रेस रिलीज की कॉपी देने के लिए कहा है.

कोर्ट ने माना है कि केस के बारे में जानकारी देना एजेंसी का अधिकार है लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे कि उन्होंने वही रिपोर्ट किया है जो आपने कहा है या फिर कुछ अलग किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी.गौरतलब है कि आप के विजय नायर, व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com