मुंबई में बांद्र-वर्ली सीलिंक पर एक जख्मी पक्षी को बचाने के लिए कार से उतरे 43 वर्षीय कारोबारी और उनके चालक को 30 मई को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना की सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जो रूह कंपाने वाली है. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना 30 मई की दोपहर हुई थी, जब कारोबारी अमर मनीष जारीवाला मलाड जा रहे थे.
कार से एक टकरा गया था पक्षी
उन्होंने बताया कि रास्ते में बांद्रा वर्ली सीलिंक पर उनकी कार से एक पक्षी टकरा गया और उस घायल परिंदे को बचाने के लिए वह गाड़ी से उतरे. अधिकारी ने बताया , “ तेज़ गति से चलाई जा रही एक टैक्सी ने जारीवाला और उनके चालक श्याम सुंदर कामत को टक्कर मार दी. हादसे के बाद जारीवाला को नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि कामत की मौत भर्ती किए जाने के बाद हुई."
What a tragedy. This is Mumbai's Bandra Worli Sea Link pic.twitter.com/VSTQz27vqY
— Singh Varun (@singhvarun) June 10, 2022
बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टैक्सी चालक रविंद्र कुमार जैसवार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं