विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

VIDEO : गुलदस्‍ता देने में हुई देरी, तेलंगाना के मंत्री ने निजी सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़

श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की बधाई देने वाले अली इस बात से नाराज थे कि सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें समय पर गुलदस्ता नहीं दिया. गुलदस्ता श्रीनिवास यादव को दिया जाना था. 

VIDEO : गुलदस्‍ता देने में हुई देरी, तेलंगाना के मंत्री ने निजी सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़
भाजपा ने तेलंगाना के गृह मंत्री द्वारा सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा की है.
हैदराबाद :

तेलंगाना (Telangana) में शुक्रवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित तौर पर समय पर फूलों का गुलदस्ता नहीं मिलने पर अपने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते दिखाई देते हैं. वीडियो में अली एक आधिकारिक समारोह में अपने कैबिनेट सहयोगी टी श्रीनिवास यादव को गले लगाते और सुरक्षाकर्मी की ओर मुड़ते तथा फिर कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारते नजर आते हैं. 

श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की बधाई देने वाले अली इस बात से नाराज थे कि सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें समय पर गुलदस्ता नहीं दिया. गुलदस्ता श्रीनिवास यादव को दिया जाना था. 

इस बीच, भाजपा ने मंत्री के 'अस्वीकार्य' व्यवहार की निंदा की. 

भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं तेलंगाना के गृह मंत्री द्वारा एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करता हूँ. नेतृत्व सम्मान और मर्यादा पर आधारित होना चाहिए. यह व्यवहार अस्वीकार्य है और एक खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है.''
 

महमूद अली से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया.  

ये भी पढ़ें :

* मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पर्यवेक्षकों से चुनाव के दौरान तटस्थ रहने के लिए कहा
* तेलंगाना कांग्रेस चीफ का "RSS से संबंध, चुनाव के बाद BJP में शामिल होंगे": केटीआर का आरोप
* जांच एजेंसियों का दावा- दिल्ली शराब घोटाले में फर्म को 193 करोड़ का मुनाफा, AAP को मिली रिश्वत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: