मंडला सांसद (Mandla MP) और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) को पंद्रह रुपये का एक भुट्टा महंगा लग रहा है. मंत्री जी कह रहे हैं भुट्टा तो यहां फ्री में मिलता है, तुम पंद्रह रुपये का दे रहे हो. कुछ कम नहीं करोगे. इसके जवाब में भुट्टा बेचने वाला लड़का कह रहा है कि आपकी गाड़ी को देखकर मैंने ज्यादा पैसे नहीं बताए हैं. इतने में ही बेचता हूं. इसके बाद मंत्री ने लड़के से 45 रुपये में तीन भुट्टे खरीदे और उसको पचास का नोट दिया.
बताएं इतनी महंगाई है कि. केन्द्रीय मंत्री @fskulaste जी को भी 15 रु. का भुट्टा महंगा लग रहा है, पता नहीं सरकार नहीं समझ रही है या मंत्रीजी :) @manishndtv @alok_pandey @sanket @GargiRawat pic.twitter.com/oPTxWztQii
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 21, 2022
दरअसर केंद्रीय मंत्री सड़क से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर एक भुट्टे वाले पर पड़ी और वो गाड़ी रुकवा कर भुट्टा खरीदने लड़के के पास पहुंच गए. इस परी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एक-दूसरे को यह वीडियो भेज रहे हैं.
भुट्टा खरीदने के दौरान मंत्री कुलस्ते ने लड़के से पूछा कि तुम कितने का एक भुट्टा लाते हो इस पर लड़के ने बताया कि थोक में पांच रुपये का एक भुट्टा पड़ता है और दूर से लाना पड़ता है. इस पर मंत्री ने जी मुस्कराते हुए कहा कि हमें एक भुट्टा पंद्रह रुपये देते हो. इसके बाद मंत्री ने लड़को को भुट्टे का पैसा दिया.
ये भी पढ़ें:
- संसद में कांग्रेस की मीटिंग में पहली बार शामिल हुई KCR की पार्टी, ये तीन पार्टियां रहीं नदारद
- President Election Results Live: सांसदों के मतों में 540 द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में, यशवंत सिन्हा को मिले 204 वोट
- कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को दोबारा बुलाया | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं