तेंदुए को पकड़ने के लिए एक गांव में लोहे का पिंजरा लगाया गया था, लेकिन तेंदुए की जगह इस पिंजर में एक शख्स फंस गया. यह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव की है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह शख्स फोरेस्ट ऑफिसर से पिंजरे से बाहर निकालने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. पिंजरे में लगी लोहे की सलाखों को पकड़े यह शख्स पिंजरे में बेहद परेशान नजर आ रहा है और मदद करने के लिए कह रहा है.
वन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह शख्स एक मुर्गा लेने के लिए पिंजरे में घुस गया, जिसे तेंदुए के लिए चारे के रूप में रखा गया था. स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि जैसे ही उसने मुर्गे को पकड़ने की कोशिश की, पिंजरा बंद हो गया.
वन विभाग के अधिकारी राधेश्याम ने एएनआई को बताया, "तेंदुए के इधर-उधर भटकने की सूचना मिलने के बाद हमने उसे फंसाने के लिए पिंजरा लगाया. पिंजरा लगाने का फैसला करने से पहले हमने कुछ वक्त तक तेंदुए की तलाश की."
#WATCH | Uttar Pradesh: A man got stuck in a cage, installed to nab a leopard, in Basendua village of Bulandshahr dist. Forest Dept says that the man had entered the cage to get a rooster that was kept there as bait for the leopard.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2023
(Video: viral video confirmed by Forest Dept) pic.twitter.com/8ujj23I2AO
उन्होंने कहा, "पिंजरे में एक मुर्गा था. जब आदमी ने प्रवेश किया और मुर्गे को पकड़ा तो पिंजरा बंद हो गया. उसे तुरंत छोड़ दिया गया."
गांवों और शहरों में तेंदुओं का आना आम बात है. हाल ही में एक घटना में एक तेंदुआ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अदालत परिसर में घुस गया था. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे और बाद में तेंदुए को पकड़ लिया गया था.
ये भी पढ़ें :
* VIDEO : हार्ट अटैक के बाद जमीन पर गिरा शख्स, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बचाई जान
* अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में शेरवानी पहनकर क्यों पहुंचे? यहां जानिए
* देश की सबसे बड़ी थाली का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा गया, 20 लोग इस थाली को खा सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं