विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में शेरवानी पहनकर क्यों पहुंचे? यहां जानिए

आमतौर पर काली सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनने वाले अखिलेश यादव और कई अन्य पार्टी विधायक काली शेरवानी में नजर आए जबकि कुछ अन्य सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए.

अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में शेरवानी पहनकर क्यों पहुंचे? यहां जानिए
यूपी विधानसभा में शेरवानी में नजर आए अखिलेश और उनकी पार्टी के विधायक.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य का बजट पेश किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य विधायक बुधवार को बजट सत्र में भाग लेने के लिए 'शेरवानी' में उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे. शेरवानी पहनने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, "विपक्ष के पास जब कुछ नहीं है तो क्यों ने कुछ अच्छा ही पहन लें."

आम तौर पर काली सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनने वाले यादव और पार्टी के कई विधायक काले रंग की शेरवानी में नजर आए जबकि कुछ अन्य सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए. यादव ने विधायकों के साथ अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "हुजूर आज का बजट शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में." जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अयोग्य घोषित किए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थन में शेरवानी पहनी थी.

इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. हालांकि शेरवानी पहनने के कारण के बारे में पूछे जाने पर पार्टी विधायकों ने भी ज्यादा कुछ नहीं कहा, उनमें से कुछ ने कहा कि उन्हें (पार्टी द्वारा) इसे पहनने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें : CM योगी के खिलाफ दोबारा याचिका दायर करने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे हुए 275 यात्रियों को निकाला गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com