राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार सुबह पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए किसानों का एक समूह पहुंचा. इस दौरान किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया. कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें किसानों को बैरिकेड्स को पार करते और हटाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की झड़प की घटना से इनकार किया गया है. पुलिस उपायुक्त, नई दिल्ली के कार्यालय से ट्वीट किया गया है कि किसानों का एक समूह जंतर मंतर पहुंचा है. वे धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे, जिसमें से कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए. जिससे बैरिकेड्स गिर गए. पुलिस टीम ने बैरिकेड्स को पीछे की तरफ रख दिया गया है.
A group of farmers were escorted to Jantar Mantar . At entry barricades they were in a hurry to reach the dharna site in which some of them climbed the barricades which fell down & were removed by them. Police team kept the barricades at the back aside to facilitate their entry. pic.twitter.com/xn39zipp1A
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) May 8, 2023
वहीं दिल्ली पुलिस के आधिकारिक हैंडल ने भी ट्वीट को रीट्वीट किया और लोगों से फर्जी खबरों पर विश्वास न करने को कहा है. जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएफएमडी के माध्यम से प्रवेश दी जा रही है. कृपया शांति बनाए रखें और कानून का पालन करें. एक किसान ने NDTV को बताया कि हम अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने हमें एक तरफ से घुसने के लिए कहा, लेकिन जगह नहीं थी. हम बड़ी संख्या में थे, इसलिए बैरिकेड्स पलट गए.
गौरतलब है कि ओलंपियन विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान, बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक पखवाड़े से अधिक समय से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश से छह बार भाजपा सांसद रह चुके सिंह पर एक नाबालिग सहित सात पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से एक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत है.
कई किसान संगठनों ने जारी विरोध प्रदर्शन में पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की है. संयुक्त किसान मोर्चा के तहत किसान संगठनों के सदस्य पहलवानों के विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं