विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस वर्कर्स ने अपने ही दफ्तर में की तोड़फोड़, जानिए क्यों

नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख को टिकट न देकर जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. लोगों की मांग है कि इमरान खेड़ावाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस वर्कर्स ने अपने ही दफ्तर में की तोड़फोड़, जानिए क्यों
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोलंकी की नेमप्लेट को तोड़ दिया.
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस को भी टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात में जमालपुर-खड़िया सीट से मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को टिकट देने के लेकर पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहमदाबाद में कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोल दिया.

सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी के पोस्टर जलाए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोलंकी की नेमप्लेट को तोड़ दिया. खेड़ावाला से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द लिखकर इमारत की दीवारों को स्प्रे पेंट किया.

चुनावी सरगर्मी के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक नाराज प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सीट देने की साजिश की तरह है.

नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख को टिकट न देकर जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. लोगों की मांग है कि इमरान खेड़ावाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए. वहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता विधायक खेड़ावाला के खिलाफ थे. इसके बाद भी पार्टी को अपनी खानदानी जागीर मानने वाले कुछ तथाकथित नेताओं ने अपनी तरफ से मनमाना फैसला लिया.

वहीं, बीजेपी खेमे में भी असंतोष दिखने लगा है. वाघोड़िया क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर पिछली बार जीतने वाले और छह बार के विधायक, मधुभाई श्रीवास्तव को इस बार बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल होने का अफसोस है. उनके मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी टिकट के बारे में "कुछ नहीं कर सकते" क्योंकि "सब कुछ दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया जाता है"

बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें:-

"BJP में गुजरात चुनाव के टिकट दिल्ली में तय होते हैं..." : बोले 6 बार MLA रहे BJP के बागी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: नरोदा से BJP प्रत्याशी को लेकर विवाद, जानें, क्या है पूरा मामला...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com