आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों फिटनेस पर खासा जोर दे रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ही खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें वजन घटाने की सलाह दी थी. बहरहाल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता की पुरानी जीप को हाथ से धक्का देकर आगे-पीछे करते दिख रहे हैं. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए इस वीडियो में लिखा है कि उसे गुमाँ है कि हमारी उड़ान कुछ कम है, हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है. इससे पहले वह क्रिकेट पर हाथ आजमाते भी दिखे थे.
जिस जीप को तेजस्वी यादव हाथ से धक्का देकर आगे पीछे कर रहे हैं. ये वही जीप है जिसे लालू प्रसाद यादव चलाते थे.पिछले साल भी लालू इसे चलाते दिखे थे. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया था.
#Watch | #PMModi की सलाह के बाद तेजस्वी यादव वज़न घटाने के लिए कर रहे हैं अनोखी कसरत pic.twitter.com/XoHpV03gAv
— NDTV India (@ndtvindia) July 25, 2022
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. समारोह खत्म होने के बाद जब पीएम मोदी जाने लगे तो उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की ओर देखकर कहा-थोड़ा वजन कम करो. पीएम मोदी द्वारा तेजस्वी को वजन कम करने की ये सलाह चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले समारोह में जब प्रधानमंत्री पहुंचे थे तो अन्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य गणमान्य हस्तियों ने उनका अभिवादन किया और तेजस्वी यादव भी इसमें शामिल थे. उस वक्त भी पीएम मोदी ने तेजस्वी से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने वहां खुद से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करनी शुरू की. उन्होंने कहा, डॉक्टरों की सलाह पर आजकल वो (लालू प्रसाद यादव) कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं. यानी उन्हें लालू यादव की सेहत के बारे में पूरी जानकारी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं