विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में आप उम्मीदवार की शानदार जीत, CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई

मध्यप्रदेश में राजस्व की दृष्टि से इंदौर के बाद सिंगरौली नगर निगम दूसरा सबसे धनी नगर निगम माना जाता है. सिंगरौली जिले को एमपी का बिजली जनरल, कोयला और खनिज खनन हब माना जाता है.

नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार को बधाई दी है. 

नई दिल्ली:


सिंगरौली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है. पार्टी ने विंध्य क्षेत्र से जीत हासिल की है, जो पूर्वी यूपी से सटा इलाका है. सिंगरौली के मेयर चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9300 से अधिक मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को करारी मात दी है. बीजेपी के हारने वाले उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवर्तमान सिंगरौली नगर निगम के अध्यक्ष थे.

मध्यप्रदेश में राजस्व की दृष्टि से इंदौर के बाद सिंगरौली नगर निगम दूसरा सबसे धनी नगर निगम माना जाता है. सिंगरौली जिले को एमपी का बिजली जनरल, कोयला और खनिज खनन हब माना जाता है. इधर, नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार को बधाई दी है. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, " मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है." 

यह भी पढ़ें -
-- Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी मामले में 21 जुलाई को SC में  होगी सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला, जानें 10 अहम बातें
-- IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खामी आने के बाद एहतियातन कराची में लैंड, 2 सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com