विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2012

उप-राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया के घर पहुंचे माया, मुलायम

उप-राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया के घर पहुंचे माया, मुलायम
नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने घर पर सरकार के सहयोगी दलों के नेताओं को भोज के लिए आमंत्रित किया। यहां पर शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं दिखाई दिए जबकि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी भोज में पहुंचे। इन दोनों ही दलों ने यूपीए के उम्मीदवार हामिद अंसारी के समर्थन की घोषणा पहले की कर दी है।

उप-राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होना है। इस लंच में कांग्रेस के अलावा सरकार के बाकी सहयोगियों यानी डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और नेशनल कांफ्रेंस के नेता शामिल होंगे। एनसीपी के नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल भोज में दिखाई नहीं दिए।

इसके अलावा इस लंच में यूपीए को बाहर से समर्थन देने वाले दलों यानि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।

यूपीए ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने जसवंत सिंह को मुकाबाले में उतारा है। अगर नंबर के हिसाब से देखा जाये तब अंसारी का पलड़ा जसवंत सिंह से भारी है और सरकार के कई नेता पहले ही उनकी जीत का दावा कर चुके हैं। सोनिया गांधी इससे पहले 18 जुलाई को भी राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस तरह के भोज का आयोजन कर चुकी हैं।

ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सांसदों से आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर होने वाले लंच में मौजूद रहने को कहा है। सात अगस्त को होने वाले उप−राष्ट्रपति के चुनाव को देखते हुए सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने घर में एनडीए के सभी सांसदों को बुलाया है। तृणमूल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनसे और पार्टी के सभी मंत्रियो से इस भोज में जाने को कहा है।

उप-राष्ट्रपति के चुनाव में जहां यूपीए की तरफ़ से मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी खड़े हो रहे है वही एनडीए की तरफ़ से यह चुनाव जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सोमवार को दिल्ली में एक बैठक कर उप-राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव पर अपनी रणनीति तय करेगी।

पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे और उप-राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का क्या रुख होगा इस पर फैसला करेंगे। इससे पहले पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा था कि उनका दल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आज दिए जाने वाले लंच में शामिल होगा।

इसके अलावा पार्टी ने उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हामिद अंसारी का समर्थन करने का संकेत भी दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में भी पार्टी ने एनडीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था।

उप राष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल के सांसद वोट नहीं देंगे। पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सांसदों की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। बैठक के बाद नवीन पटनायक ने कहा कि उनके सांसद चुनाव में वोट नहीं देंगे। उप-राष्ट्रपति का चुनाव सात अगस्त को होने वाला है। इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने पीए संगमा को अपना समर्थन दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vice President Election, Sonia Gandhi Hosting Lunch, उपराष्ट्रपति चुनाव, सोनिया गांधी, भोज आमंत्रण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com