विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

वेंकैया नायडू ने कहा - देश में बोलने की इतनी आजादी है कि प्रधानमंत्री तक की तुलना गधे से की जा सकती है

वेंकैया नायडू ने कहा - देश में बोलने की इतनी आजादी है कि प्रधानमंत्री तक की तुलना गधे से की जा सकती है
वेंकैया नायूड ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं होने का प्रश्न ही कहां है? (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मोदी सरकार में बोलने की आजादी नहीं होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि देश में इतनी अधिक स्वतंत्रता है कि प्रधानमंत्री तक की तुलना गधे से की जा सकती है. नायडू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आपको देश में अभिव्यक्ति की इतनी आजादी है कि आप प्रधानमंत्री को नाम लेकर बुला सकते हैं, आप इस तरह के लेख लिख सकते हैं कि अगर कल प्रधानमंत्री का निधन हो गया तो फलां व्यक्ति प्रधानमंत्री होगा. आप उनकी तुलना गधे से कर सकते हैं. और आप कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है.'

हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार देश के अलगाव की वकालत करने वाली अभिव्यक्ति की आजादी की सोच की पक्षधर नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर देश के कुछ शिक्षण संस्थानों के घटनाक्रम को 'अलग रंग' देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. नायडू ने कहा कि गलत राह पर चल रहे कुछ लोग युवाओं को गुमराह करने और सामाजिक तनाव पैदा करने के साथ देश की जनता की भावनाओं को आहत करने का प्रयास कर रहे हैं.

उनके बयान पिछले सप्ताह दिल्ली के रामजस कॉलेज में संघ समर्थित एबीवीपी और वाम समर्थित आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की पृष्ठभूमि में आया है. देशद्रोह के मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद को एक सेमिनार में आमंत्रित करने को लेकर यह टकराव हुआ था.

उन्होंने कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी नहीं होने का प्रश्न ही कहां है? संविधान के तहत यह प्रदत्त है.' उन्होंने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर कुछ तर्कसंगत पाबंदियां भी हैं. नायडू के मुताबिक, 'आप दूसरों की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकते, आप देश की एकता और अखंडता पर प्रश्नचिह्न नहीं खड़ा कर सकते. आप अलगाववाद की वकालत नहीं कर सकते. कोई अलगाव की बात नहीं कर सकता. आजादी क्या है? कश्मीर की आजादी क्या है?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेंकैया नायडू, Venkaiah Naidu, बोलने की आजादी, Freedom Of Speech, रामजस कॉलेज, Ramjas College