विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

ओडिशा में वाहन के ट्रेन की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में शुक्रवार को एक मानवरहित रेल क्रॉसिंग पर एक वाहन के ट्रेन की चपेट में आ जाने से 13 लोग मारे गए और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना संबलपुर शहर और मानेस्वर रेलवे स्टेशनों के बीच खरपाली में हुई, जब राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ने मानवरहित रेल क्रॉसिंग पार कर रहे एक वाहन को टक्कर मार दी।

संबलपुर के उप-जिलाधिकारी रायनू सिंह ने बताया कि 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल लाने के बाद हुई। घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में 12 महिला मजूदर और वाहन का चालक शामिल हैं। ये लोग अनालापाली से सिंदूरपांका जा रहे थे। रेल अधिकारियों ने बताया कि पटरी से शव हटाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन हादसा, ट्रेन ने मारी टक्कर, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, ओडिशा में हादसा, Odisha Train Accident, Vehicle Collides With Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com