विज्ञापन

पूर्वांचल, बुंदेलखंड को आज वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, महोबा-बांदा और चित्रकूट जैसे शहर हाईस्पीड नेटवर्क से जुड़ेंगे

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. दो दिन के दौरे में पीएम मोदी चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पूर्वांचल, बुंदेलखंड को आज वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, महोबा-बांदा और चित्रकूट जैसे शहर हाईस्पीड नेटवर्क से जुड़ेंगे
Vande Bharat Train
  • पीएम मोदी चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें वाराणसी-खजुराहो ट्रेन शामिल है
  • इस वंदे भारत ट्रेन से पूर्वांचल और बुंदेलखंड के छोटे शहरों को बेहतर रेल सेवा मिलने की उम्मीद है
  • इस ट्रेन का पूरा सफर लगभग 7 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा और यह लगभग हर दिन चलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शामिल है, जिसे वो वाराणसी में आज ग्रीन सिग्नल देंगे. बाकी तीन वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. वाराणसी खजुराहो वंदे भारत ट्रेन पूर्वांचल से लेकर यूपी एमपी के बुंदेलखंड के लिए वरदान होगी. महोबा, बांदा और चित्रकूट जैसे छोटे शहर भी वंदे भारत के नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. विंध्याचल धाम जाने वाले रेलयात्रियों के लिए भी ये बड़ा वरदान साबित होगी. यूपी के लिए अब 14 से ज्यादा वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. दो नई वंदे भारत के साथ प्रदेश के 25 से ज्यादा रेलवे स्टेशन वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का रूट

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन (26422/26421) सुबह 5:25 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगा. फिर विंध्याचल धाम, प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन, चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन, बांदा और महोबा स्टेशन होते हुए खजुराहो 1:10 बजे दोपहर पहुंचेगी. इस तरह करीब 7. 45 मिनट में पूरी यात्रा होगी. दूसरी छोर से ट्रेन एमपी के खजुराहो स्टेशन से दोपहर 3:20 बजे चलेगी. इन्हीं रेलवे स्टेशनों पर ठहराव के साथ रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. गुरुवार छोड़ सभी दिन ये वंदे भारत ट्रेन चलेगी.

लखनऊ सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन का रूट

लखनऊ जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (26503/26504) ट्रेन सुबह 5 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. फिर सीतापुर रेलवे स्टेशन, शाहजहांपुर स्टेशन, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए दिन में 12:45 बजे सहारनपुर स्टेशन. वापसी में ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. ये ट्रेन सोमवार के अलावा बाकी सारे दिनों में चलाई जाएगी.

वंदे भारत से उतरकर चाय लेने गया शख्स, लौटा तो ट्रेन के दरवाजे पर पहुंचते ही जो हुआ, हैरान हो देखते रहे लोग

फिरोजपुर कैंट -दिल्ली वंदे भारत ट्रेन रूट

फिरोजपुर कैंट -दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (26461/26462) ट्रेन सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चलेगी. फिर पंजाब के फरीदकोट, बठिंडा जिले से होते हुए धुरी, पटियाला स्टेशन, अंबाला कैंट, हरियाणा के कुरुक्षेत्र और पानीपत रेलवे स्टेशन होते हुए दोपहर 2:35 बजे दिल्ली गंतव्य तक पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन शाम 4 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:35 बजे फिरोजपुर कैंट तक पहुंच जाएगी. ये ट्रेन सिर्फ बुधवार को नहीं चलेगी.

बेंगलुरु एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस

बेंगलुरु एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस (26651/26652) ट्रेन दक्षिण भारत के लिए वरदान होगी. बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से सुबह 5:10 बजे ये चलेगी. वहां से ट्रेन कृष्णराजपुरम और सलेम रेलवे स्टेशन होते हुए इरोड, तिरुपपुर के साथ कोयंबटूर, केरल के पलक्कड़ और त्रिशूर तक पहुंचेगी. दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाएगी. वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:20 बजे एर्नाकुलम स्टेशन वापसी करेगी और रात 11 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी. ये ट्रेन बुधवार के अलावा सारे 6 दिन चलेगी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने इंटरनेट पर मचाया धमाल,व्लॉगर ने अंदर से दिखाया नजारा,1 ही दिन में वायरल हो गया VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com