वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आज से सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) का परिचालन शुरू हो गया है. ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट. अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे. इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी. जय माता दी!' इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हर्षवर्धन और जितेंद्र सिंह ने ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर कटरा के लिए रवाना किया. शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य के विकास में ‘सबसे बड़ा अवरोधक' था और 10 वर्षों के भीतर, यह राज्य देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा. शाह ने कहा, ‘दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा उपहार है.'
जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी! pic.twitter.com/hf0X6sA5Xj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2019
Union Home Minister Amit Shah: Before abrogation of Article 370, there were many obstacles in J&K's path to development. In next 10 years, J&K will be one of the most developed states. The journey of development has begun with Vande Bharat Express set to boost tourism in state. pic.twitter.com/CXYMw6qT1I
— ANI (@ANI) October 3, 2019
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया और टाइम टेबल
22439 नंबर की वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) सुबह 6 बजे नई दिल्ली (New Delhi) से खुलेगी और दोपहर दो बजे कटरा (Katra) पहुंच जाएगी. वहीं, 22440 यानी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे खुलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ट्रेन (Vande Bharat Fare) में चेयरकार (CC) की कीमत 1620 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) क्लास की टिकट 3015 रुपये है. इसमें 'डायनामिक फेयर' लागू नहीं किया है. दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है. यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो- दो मिनट के लिए रूकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Union Railway Minister Piyush Goyal along with Union Ministers Dr Jitendra Singh and Dr Harsh Vardhan flag-off the Vande Bharat Express from New Delhi to Shri Mata Vaishno Devi Katra. pic.twitter.com/IfODd6Jljr
— ANI (@ANI) October 3, 2019
क्या हैं इस ट्रेन की खास बातें
- 16 कोच, यानी डिब्बों वाली यह ट्रेन चेयर कार टाइप होगी.
- इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील कार टाइप है.
- इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है.
- इसकी परीक्षण गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
- इसके कोच एक-दूसरे से जुड़ने के स्थान पर पूरी तरह सीलबंद होंगे. ट्रेन के सभी 16 कोच एक-दूसरे से जुड़े होंगे.
- ड्राइवर केबिन सहित पूरी ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी.
- दरवाज़े ऑटोमैटिक होंगे, जिनमें स्लाइडिंग फुट स्टेप होगा.
- ट्रेन कंट्रोल और रिमोट मॉनिटरिंग के लिए ट्रेन में कम्प्यूटर होगा.
- इस ट्रेन के आधे एक्सल पॉवर्ड होंगे. हर दूसरा कोच पॉवर्ड रखा जाएगा.
- दो ड्राइवर केबिन वाले कोच (ड्राइविंग ट्रेलर कोच या DTC) होंगे, जिनमें 44-44 सीटें होंगी. ये कोच 2A कैटेगरी, यानी सेकंड एसी के होंगे.
- चार ट्रेलर कोच (TC) होंगे, जिनमें 78-78 सीटें होंगी. ये कोच 2A कैटेगरी, यानी सेकंड एसी के होंगे.
- सात मोटर कोच (MC) होंगे, जिनमें 78-78 सीटें होंगी. ये कोच 2A कैटेगरी, यानी सेकंड एसी के होंगे.
- एक नॉन-ड्राइविंग ट्रेलर कोच (NDTC) होगा, जिसमें 78 सीटें होंगी. ये कोच 2A कैटेगरी, यानी सेकंड एसी के होंगे.
- एक नॉन-ड्राइविंग ट्रेलर कोच (NDTC) होगा, जिसमें 52 सीटें होंगी. ये कोच एक्ज़ीक्यूटिव क्लास का होगा.
- एक मोटर कोच होगा, जिसमें 52 सीटें होंगी. ये कोच एक्ज़ीक्यूटिव क्लास का होगा.
- ट्रेन में कुल 1,128 यात्री (44x2, 78x12, 52x2) सफर कर सकेंगे.
- सभी कोच में CCTV कैमरे लगे होंगे.
अन्य खबरें :
वैष्णो देवी जाने वाली Vande Bharat Train का जानें किराया, टाइम टेबल और कैसे Book होगा Ticket
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन त्योहारी मौसम से पहले शुरू होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं