उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक में रविवार को एक चौपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर पुजारगांव के पास हुई दुर्घटना से पहले चालक विजेंद्र लाल वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.
लंबगांव के पुलिस थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन पुजार गांव जा रहा था और तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरा.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 108 सेवा और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के दल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव एवं राहत अभियान चलाया.
रावत ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान पुजार गांव के रहने वाले गौरव (11), शंकर (10) और अखिलेश (14) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:
* हल्द्वानी में अवैध भवन में बनाई जा रही थी मस्जिद, प्रशासन ने निर्माण स्थल किया सील
* उत्तराखंड : खाई में गिरी बस, ITBP के जवानों ने 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, कुछ की हालत गंभीर
* "सनातन धर्म को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं" : RSS प्रमुख मोहन भागवत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं