विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

उत्तराखंड : खाई में गिरी बस, ITBP के जवानों ने 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, कुछ की हालत गंभीर

मसूरी पुलिस ने कहा, "भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद से सभी घायलों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

उत्तराखंड : खाई में गिरी बस, ITBP के जवानों ने 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, कुछ की हालत गंभीर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
देहरादून:

मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार को एक बस के खाई में गिर गई. हादसे में चालक समेत कई लोगों के घायल होनी की खबर है.घटना के संबंध में मसूरी पुलिस ने कहा, "भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद से सभी घायलों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है." घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार ITBP के जवानों ने बस में 26 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इन लोगों को उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार इस बस में कुल 32 लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. 

पुलिस ने कहा कि तीन यात्रियों की हालत गंभीर है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

-- राजस्थान: ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत
-- इस्पात ही नहीं, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है भारत : PM मोदी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com