उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले से लगी नेपाल सीमा तीन दिन तक सील रहेगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि सभा सदस्य एवं प्रदेश सभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके चलते गुरुवार मध्यरात्रि से 20 नवंबर की मध्यरात्रि तक चंपावत जिले से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी और इस दौरान दोनों देशों के बीच आवागमन बंद रहेगा.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान सीमा पर एसएसबी सहित नियमित पुलिस भी कड़ी निगरानी रखेगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चंपावत की तरह ही पिथौरागढ़ जिले में भी भारत-नेपाल सीमा भी 17 से 20 नवंबर तक सील रहेगी.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं